IPL 2020 DC vs SRH, Match Preview | Head to head | Match Stats |Records| Prediction| वनइंडिया हिंदी

2020-09-29 40

Delhi Capitals have won their opening two matches. Off to the best possible start with two wins on the trot, a confident Delhi Capitals will hope to keep the juggernaut rolling when they take on the winless Sunrisers Hyderabad in an IPL match in Abu Dhabi on Tuesday.The Shreyas Iyer-led side edged past Kings XI Punjab in a thrilling Super Over before thrashing Chennai Super Kings comprehensively to jump to the top of the points table.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जिसे पहली जीत का इंतजार है।दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार जज्बा दिखाया और हौसला बढ़ाने वाली जीत दर्ज की है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर तक चले मैच में हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी मात दी। टीम तालिका में शीर्ष पर है।

#IPL2020 #DCvsSRH #MatchPreview